बाँदा | 15 प्रोफेसर में से 11 ठाकुर, बीजेपी नेता ने कहा आरक्षण की उड़ाई गयी धज्जी निरस्त हो भर्ती

Original Content Publisher  jansatta.com -  3 yrs ago

बीजेपी नेता बृजेश कुमार प्रजापति ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि नियुक्तियों में आरक्षण से जुड़े नियमों की सरेआम अवहेलना की गई। उनकी मांग है कि इससे जुड़े विज्ञापन को निरस्त करके फिर से प्रक्रिया शुरू की जाए।


LATTER-BJP-LEADER-850x550.png

लखनऊ | चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद विवाद के साथ-साथ नए-नए विवाद उठने लगे हैं | बांदा जिला के कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्ती को लेकर बीजेपी नेता ही इस कदर खफा है कि सीधे पीएम को खत लिख दखल की गुहार कर दी |

अब देखना यह है की प्रधानमंत्री क्या करते हैं ? लेकिन इतना तो तय है कि इस मामले के बाद प्रदेश का तमाम वर्ग बीजेपी से नाराज तो होंगे ही | जल्द ही उत्तर प्रदेश में चुनाव है जिसका खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ सकता है

बताते चलें कि जो विवाद खड़ा हुआ है वह बांदा जिले के कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्तियों को लेकर है | बांदा कृषि विश्वविद्यालय में 15 प्रोफेसरों का चयन सरकार ने किया यहां तक तो किसी को परेशानी नहीं थी लेकिन नियुक्तियों की बारीकी देखें तो 15 प्रोफेसरों में से 11 सिर्फ एक ही जाति "ठाकुर" हैं | विभागीय मंत्री भी ठाकुर हैं अब सबका साथ सबका विकास कहने वाली पार्टी पर सवाल तो खड़े ही होंगे जातीय संगठनों के साथ-साथ विपक्ष भी इसको लेकर बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं उनका कहना है कि मंत्री ने अपने जाति विशेष चहेतों को मनमाफिक नियुक्ति दिलवा दी | 

उधर, बीजेपी नेता बृजेश कुमार प्रजापति ने मोदी को पत्र लिखकर नियुक्तियों में आरक्षण से जुड़े नियमों की सरेआम अवहेलना की बात कही बीजेपी मंत्री की मांग है कि इस नियुक्ति से जुड़े विज्ञापन को निरस्त करके फिर से प्रक्रिया शुरू की जाए क्योंकि इसको लेकर लोगों में गलत संदेश जा रहा है

सोशल मीडिया पर योगी सरकार द्वारा किए गए इस कृति पर जोरो से चर्चा बनी हुई है


LATTER-BJP-LEADER-850x550.png



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin